Sunday, 31 August 2014

रक्षा अधिग्रहण परिषद के निर्णयों का विश्लेषण

सबसे पहेले ४०० हेलिकॉप्टर की बात करते हैं . यह हेलिकॉप्टर चेतक और चीता की जगह लेंगे क्यूंकी यह दोनो पुराने हो चुके है. हेलिकॉप्टर का काम उचाई पर हमारे ठिकानो को रसद, वीक्षण, हताहत निकासी और सेना के जवानो को पहुचाने का है . HAL नेअभी तक कोई भी हेलिकॉप्टर इसके लिए निर्माण नही किया है . उसकी योजना अनुसार LUC नामका एक हेलिकॉप्टर बनेगा . उसका कोई भी उड़ता हुया मॉडेल नही है . अत: ४-५ वर्ष लग जाएँगे इसको आने मे . तब तक हमारी सेना उचे पहाड़ो पर क्या करेगी उसका अनुमान आप लगा सकते है. 

इन ४०० मे से HAL को २०० हेलिकॉप्टर का अनुबंध प्राप्त होना लगभग तय है और अगर कोई निजी कंपनी कोई और हेलिकॉप्टर नही लाती है तो पूरे ४०० हेलिकॉप्टर HAL को मिल जाएँगे.

इसका फायेदा यह होगा की हमारी बहुत बचत होगी और हम किसी के भरोसे नही रहेंगे (एंजिन और कुछ एवियानिक्स के अलावा) किंतु HAL की कार्य प्रणाली बहुत ही घटिया है उनके द्वारा निर्मित अधिकतर आयुध 3rd क्लास होते है तथा १ साल का काम वो ४ साल मे करते है .
अतः मेरी इच्छा है की टाटा, अशोक Leyland इत्यादि अगर हेलिकॉप्टर का निर्माण करे तो बेहतर होगा .


दूसरा बड़ा फ़ैसला और मेरे हिसाब से बहुत ही महत्वपूर्ण फ़ैसला Active Towed Array Sonar के संदर्भ मे लिया गया है जिसके लिए मैं बहुत प्रसन्न हूँ . आप यकीन नही करेंगे किंतु हमारे नये यूधपोत इस सोनार के ना होने के कारण पनडुब्बी के लिए आसान शिकार हैं और चीन का पनडुब्बी बेड़ा बेहद खतरनाक और विशाल है .
DRDO ने कई वर्षों तक हमारी नौसेना को मूर्ख बनाया और अंत मे हाथ खड़े कर लिए.


तीसरा फ़ैसला भी बहुत अच्छा है ४० अर्जुन tank पर आधारित catapult artillery सिस्टम खरीदने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. आप शायद भीम नामकself-propelled howitzer के बारे मे जानते होंगे कुछ वर्ष पूर्व T-७२ tank के उपर Denel कंपनी का तोप लगा कर एक बहुत ही शक्तिशाली self-propelled howitzer बिल्कुल तैयार था किंतु Denel के विरुद्ध कुछ मामले सामने आए और यह प्रॉजेक्ट धरा का धरा रह गया .


चौथा और बहुत ही बड़ा फ़ैसला chinook और अपाचे हिलिकॉप्टेर के विषय मे है, chinook एक बहुत विशाल हेलिकॉप्टर है जिसका विश्व मे कोई सानी नही है mi-26, रूस द्वारा निर्मित हेलिकॉप्टर का सर्विस रेकॉर्ड बहुत घटिया है . तथा यह फ़ैसला भारत के महामात्य के अमरीका दौरे को ध्यान मे रखते हुए किया गया है.
Apache मेरे हिसाब से दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू हेलिकॉप्टर है जिसने अनेक यूधभूमि पर आपना लोहा मनवाया है



एक और फ़ैसले से मै बहुत प्रसन्न हूँ इंडियन आर्मी ने स्पाइक anti-tank guided missiles की खरीद पर ज़ोर दिया था किन्तु अमरीका ने अपने बहुत की ख़तरनाक javeline missile ka साथ मे निर्माण करने का प्रस्ताव रखा है यह हमारे लिए बहुत लाभदायक हो सकता है अत: स्पाइक की खरीद अभी स्थगित कर दी गयी है .

किलो क्लास पन्नडूबी के मध्य जीवन उन्नयन का निर्णय भी नौसेना के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.हमारी नौसेना के पन्नडूबी गिनती मे बहुत कम और पुराने हो चुके है जो किसी भी प्रकार चीन का मुकाबला करने मे और हमारे विशाल सागर क्षेत्र और तट रेखा की सुरक्षा के लिए परिपूर्ण नही है. रक्षा मंत्री ने कुछ दिन पूर्व स्कॉर्पीन पन्नडूबी को जल्द से जल्द सेवा मे लाने का भी आदेश दिया था , इन फ्रांसीसी पनडुब्बियों को  4-5 साल पहले ही सेवा मे आ जानी चाहिए थी किंतु हमरे लचर रक्षा उत्पादन उद्योग के चलते वह आज भी निर्माण चरण मे ही अटकी हुई है.


तेजपुर स्थित 4 कोर ,3 कोर दीमापुर आधारित और 14 कोर लेह आधारित के तहत चीन सीमा पर तैनात सेना के जवानों के लिए मोबाइल संचार प्रणाली का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा . युद्ध और शांति के दौरान बिना संचार व्यवस्था के सेना की कार्य क्षमता नगण्य हो जाती है. तथा दुश्मन सबसे पहले हमारी स्थिर संचार व्यवस्था को निशाना बनाएगी.  


अंत मे 118 अर्जुन MK2 Tanks की खरीद का है DRDO की मंशा यह थी की अर्जुन कम से  कम 300-500 के बीच मे हो ताकि आपूर्ति लाइन ठीक से काम करे और मुनाफ़ा भी दे . हो सकता है की सरकार और सेना पहले इन Tanks को उपयोग करके देखना चाहती हो फिर और नये अर्जुन MK2 ख़रीदेगी. हो सकता है की इस समय अर्जुन पूरी तरह  से परिपक्व नही हुया हो किंतु हम अगर इसको उपयोग मे नही लाएँगे तो कैसे पता चलेगा इसकी क्या कमियाँ है और अगले संस्करण मे कैसे उसे और सुधारा जाए. कोई भी Tank पहले संस्करण से बिल्कुल सही नही बनता है. आप  किसी का भी उधारण देख सकते है चाहे वो इज़्रेली मेरकावा हो या फिर जर्मन लेपर्ड.
हर देश ने धीरे धीरे घर मे निर्मित वस्तु को सुधारा है. अगर कल रूस हमे टी-90 देने मे असमर्थ भी हो फिर भी हमारे पास अपने घर मे बना अर्जुन होगा तथा टी-90 के मुक़ाबले यह सस्ता भी होगा आगे चलकर . 

जैटली जी ने शुरआत अच्छी करी है आशा करता हूँ की उनके आदेशो पर तीव्रता के साथ अमल भी किया जाएगा .

No comments :

Post a Comment